किसी भी पवित्र स्थान पर जूते चप्पल पहनकर प्रवेश करना पूर्णत वर्जित बताया गया है। ऐसे भी कहा जाता है कि घर में जूते चप्पल पहनकर प्रवेश नही करना चाहिये। कुछ घरों में तो कभी कोई मेहमान या बाहर का आदमी जूते या चप्पल पहन कर आ भी जाये, तो सब उसे ऐसे देखते हैं कि बेचारा खुद इतना शर्मिंदा हो जाता है।लेकिन क्या आपको पता है कि इसके पीछे भी वैज्ञानिक कारण है जिसे हम लोग धर्म से जोड़ देते हैं।
हमारे जूतों और चप्पलों में 421,000 बैक्टीरिया ह%