घर के भीतर फटा सिलेंडर, चार लड़कियों समेत सात लोग घायल, दो की हालत नाजुक

वाराणसी,  उत्तर प्रदेश में वाराणसी के जैतपुरा क्षेत्र में  गुब्बारा भरने वाली गैस सिलेंडर फटने एक ही परिवार की चार बालिकाओं समते सात लोग घायल हो गएए जिनमें दो की हालत गंभीर है।

पुलिस अधीक्षक ;नगरद्ध दिनेश सिंह ने बताया कि नक्खी घाट में एक अस्थायी मकान में गुब्बारा भरने के दौरान अचानक हुए विस्फोट में कल्लू पांडेयए सन्नोएसना ए पिज्जा ए गुड़ियांएअमरजीत और शिवचरण घायल हो गए। घायलों को तत्काल पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गयाए जहां गंभीर रुप से घायल कल्लू एवं अमरजीत को प्राथमिक उपचार के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय  ट्रॉमा सेंटर भर्ती करवाया गया।

उन्होंने बताया कि सनाएसन्नोए पिज्जा और गुड़ियां बहनें हैं। कल्लू पांडेयए अमरजीत और शिवचरण किराये पर रह रहे थे। अमरजीत जेसीबी का चलाक तथा शिवचरण उसका सहायक हैए जबकि कल्लू पांडेय गुब्बारे बेचकर अपना परिवार चलाता था। गुब्बारों में गैस भरते समय अचानक विस्फोट हुआ तथा सिलेंडर के धातु के टुकड़ों से वहां मौजूद लोग घायल हो गए। मामले की छानबीन की जा रही है।

Related Articles

Back to top button