नई दिल्ली,लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने स्तर पर तैयारी कर रही हैं. ऐसे में चुनाव आयोग भी लोगों की सुविधा को देखते हुए अधिकतर सेवाएं ऑनलाइन कर रहा है. आप में से कई लोग ऐसे होंगे जिनके मतदाता पहचान पत्र (वोटर कार्ड) में एड्रेस गलत होगा या फिर एड्रेस बदलने की जरूरत होगी. तो चलिए आज हम आपको घर बैठे वोटर कार्ड में ऑनलाइन एड्रेस बदलने का तरीका बताते है.
इसका मतलब ये हुआ कि अगर आप किसी दूसरे शहर शिफ्ट हो रहे हैं या अपना पता बदल रहे हैं तो अब ऑनलाइन आसानी से वोटर आईडी कार्ड में ये सबकुछ बदल सकते हैं. इसके लिए आपको फॉर्म 6 भरना होगा जो आप यहां जाकर भर सकते हैं. वहीं अगर आप ऑनलाइन पहली बार वोटर आईडी कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप इसी लिंक की मदद ले सकते हैं.
2. डाक्यूमेंट में आपको पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और साथ में उम्र और एड्रेस का प्रूफ देना होगा.
3. यहां आप ड्राइविंग लाइसेंस, इंडियन पासपोर्ट, राशन कार्ड, इनकम टैक्स ऐसेस्मेंट ऑर्डर, रेंट अग्रिमेंट, पानी की बिल, टेलीफोन बिल, गैस कनेक्शन बिल और इलेक्ट्रिसिटी बिल दे सकते हैं.
4. नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल यानी की www.nsvp.in खोलें.