नई दिल्ली, बिग बॉस के घर में आये दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। लेकिन बिग बॉस में ट्विस्ट स्वामी ओमजी को बाहर करने की बात सुनकर आया । स्वामी ओमजी को घर से बाहर कर बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में रखा है, जहां से वह सभी घरवालों की गतिविधियों को देख सकते हैं। अब यह देखना मजेदार होगा कि जब ओमजी घर में वापस आते हैं, तो क्या होता है। सूत्रों के मुताबिक तो स्वामी को एक खुफिया कमरे में भेज दिया गया है। उधर घरवालों को लग रहा है कि ओमजी गेम से बाहर हो गए हैं। वैसे अभी ओमजी के घर से जाने के बाद घरवाले उन्हें खासा मिस कर रहे हैं। यहां पर बैठे-बैठे ओम स्वामी सभी घर वालों पर नजर बनाए रखेंगे। मतलब यह हुआ कि अभी बाबा घर से बाहर नहीं हुए हैं। वो तो कुछ दिन बाद फिर से घर में एंट्री मारेंगे। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में घर वालों के बीच क्या समीकरण बनते हैं।