घाघरा खतरे के बिन्दु से ऊपर, 50 गांवों में बाढ़ का खतरा
August 10, 2016
बस्ती, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में घाघरा नदी की तेज धारा तटवर्ती बंधो को कई जगी से काट रही है। इससे बंधो के समीप बसे हर्रैया और बस्ती तहसील के 50 से भी अधिक गांवो को बाढ का खतरा पैदा हो गया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि घाघरा नदी खतरे के बिन्दु से नौ सेन्टीमीटर ऊपर बह रही है। इसका खतरे का निशान 92.730 मीटर दर्ज है। घाघरा नदी के तटवर्ती बी.डी बांध तथा अन्य भरे बांधो पर नदी का दबाव निरन्तर बढता जा रहा है। नदी विक्रमजोत- लोलपुर तटबंध के ठोकर नम्बंर-एक पर तेजी से कटान कर रही हैं। ठोकर नम्बंर-एक पर लगभग आठ मीटर से अधिक का हिस्सा तेज धारा से नदी में बह गया है। नदी ठोकर नम्बंर-एक को दोनो तरफ से काट रही है। नदी भरथापुर के पास तेजी से कटान कर रही है। सुविकाबाबू और टेडवा ग्राम अभी भी पानी से घिरे है। नदी कल्याणपुर, रानी पुर, कठवनियां, सहजौरा पाठक, बाघानाला, मुडेरीपुर, देवरा गंगबरार में कटान कर रही हैं। नदी का कटान कहीं अधिक तो कही कम है। नदी के बहाव वाले क्षेत्रो में कल चार मिलीमीटर बारिश होने तथा बैराजों से पानी छोडे जाने के कारण नदी के जल स्तर में बढाव हो रहा है।