घुटने की चोट के कारण फ्रेंच ओपन नहीं खेलेंगे किर्गियोस

पेरिस,ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी टेनिस स्टार निक किर्गियोस घुटने की चोट के कारण फ्रेंच ओपन 2023 में नहीं खेल पाएंगे। ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता के आयोजक फ्रेंच टेनिस फेडरेशन (एफएफटी) ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की।

रोलां गैरो में पांच बार हिस्सा लेने वाले किर्गियोस पेरिस में एक बार भी विजयी नहीं रहे हैं। उन्होंने पांच में से सिर्फ दो बार तीसरे राउंड में प्रवेश किया है। विंबलडन 2022 के फाइनलिस्ट किर्गियोस 2017 में दूसरे दौर से बाहर होने के बाद से फ्रेंच ओपन में नहीं खेले हैं।

जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने के बाद घुटने की सर्जरी करवाने वाले किर्गियोस के लिये यह साल परेशानी भरा रहा है। वह फरवरी में अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट करने के आरोपी भी पाये गये थे, हालांकि मजिस्ट्रेट ने इसे ‘एक बार की बेवकूफी’ करार देकर मामला खत्म कर दिया था।

Related Articles

Back to top button