घूमने आए वृद्ध दंपती के शव होटल में मिले, जांच में जुटी पुलिस

मथुरा,  उत्तर प्रदेश में मथुरा के एक होटल के कमरे में  एक बुजुर्ग पति-पत्नी मृत मिले। यह दंपति महाराष्ट्र में कोरेगांव जिले के गजानन परभणी गांव का रहने वाला था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा, “जर्नादन मोदी (70) एवं मनोरमा मोदी (63) पांच मार्च से मथुरा के कंकाली टीला क्षेत्र स्थित होटल गणपति पैलेस में ठहरे हुए थे। उन्होंने  कमरा छोड़ने की बात कही थी।” एसएसपी ने कहा, “जब कल वे दोनों कमरे से बाहर नहीं निकले, तब होटल प्रबंधक ने पहले इंटरकॉम और फिर उनके मोबाइल फोन पर कॉल की। फोन नहीं उठने पर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों वहां मृत मिले।”

कमरे में उनका सारा सामान सुरक्षित था। एसपी (शहर) राजेश कुमार सिंह ने कहा, “उनके परिजन से बात करने पर पता चला कि जनार्दन मोदी मधुमेह के मरीज थे और मनोरमा मोदी दमे की मरीज थीं।” कोतवाली प्रभारी के के तिवारी ने कहा, “दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता लग पाएगा।”

Related Articles

Back to top button