‘चतुर बनिया’ बयान पर भड़की कांग्रेस,अमित शाह से कहा माफी मांगे…

सिलीगुडी,  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महात्मा गांधी पर टिप्पणी के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की तीखी आलोचना की और शाह से अपने बयान को वापस लेने तथा देश से मांफी मांगने को कहा। ममता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उन्हें अपना बयान वापस लेना चाहिए और उसके लिए माफी मांगनी चाहिए। यह जानबूझ कर किया गया कृत्य है। यह दुर्भाग्यपूर्ण, अवांछित और अनैतिक है।’’ ‘‘गांधीजी राष्ट्रपिता हैं और विश्व के आदर्श हैं।

किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि वह कुछ भी कह सकता है क्योंकि वह सत्ता में है।’’ मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘हम जब सार्वजनिक जीवन में अपने देश और वैश्विक आदशरें के बारे में बोलते हैं तो हमारी भाषा में हमेशा आदर और संवेदनशीलता होनी चाहिए।’’ गौरलतब है कि शाह ने कल रायपुर में कल एक सभा को संबोधित करने हुए गांधी जी को ‘‘बहुत चतुर बनिया ’’ कहा था जिसके बाद विपक्ष उनकी काफी आलोचना कर रहा है।

Related Articles

Back to top button