चन्दन कुमार ने यूपी रेरा में संभाला विधि सलाहकार का कार्यभार

लखनऊ,चन्दन कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश (रियल एस्टेट विनियमन एवं विकास अधिनियम) रेरा में विधि सलाहकार का कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

चन्दन कुमार सिंह उप्र रेरा के लखनऊ स्थित मुख्यालय से प्राधिकरण को अपनी सेवाएँ उपलब्ध कराएंगे। उनकी पदस्थापना एसीजेएम बाँसगाँव, जिला गोरखपुर से यूपी रेरा में हुई है। चन्दन कुमार सिंह ने कहा कि उप्र रेरा में नियुक्त होना उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। उनका पूरा प्रयास होगा कि उप्र रेरा ने पिछले कुछ वर्षों में रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास और होमबायर्स के हितों के लिए जो भी सकारात्मक प्रयास किए हैं उनमें वह भी अपना योगदान दे सकें। उप्र रेरा में विधिक क्रियाकलापों की विशेष भूमिका है और उसे सुचारु रूप से चलाना अत्यंत महत्वपूर्ण भी है। ”

इस मौके पर उप्र रेरा के प्रमुख सलाहकार अबरार अहमद, संयुक्त सचिव उमा शंकर सिंह, तकनीकी सलाहकार सुबोध राय, सहायक निदेशक (सूचना प्रौद्योगिकी) अमरीश कुमार के साथ प्राधिकरण के सभी कर्मचारी एवं सहयोगी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button