चाचा और भतीजी ने जहर खाकर दी जान

देवरिया, उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में कथित प्रेम प्रसंग से जुड़े खुदकुशी के एक मामले में सोमवार को चाचा और भतीजी ने जहर खाकर जान दे दी।

बरहज के थाना प्रभारी जय शंकर मिश्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र के एक ही गांव में रहने वाले एक युवक युवती ने जहर खा लिया। कुछ देर बाद युवक का शव गांव के पास एक खेत में मिला, जबकि युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। दोनों के बीच चाचा भतीजी का रिश्ता था।

पुलिस ने घटना की प्राथमिक जानकारी के आधार पर इसे प्रेम प्रसंग का मामला होने से इंकार नहीं किया है। हालांकि थाना प्रभारी मिश्र ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं दी गयी है।

Related Articles

Back to top button