चारधाम यात्रा 67 श्रद्वालुओं की बनी अन्तिम यात्रा

देहरादून, उत्तराखंड में बीते 10 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा अब तक 67 श्रद्वालुओं के जीवन की अन्तिम यात्रा साबित हुई है। यह संख्या पिछले चौबीस घंटे में कुल पांच तीर्थयात्रियों के परलोक गमन के साथ यहां पहुंची है।

राज्य आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार, मंगलवार से बुधवार चौबीस घंटों में केदारनाथ में तीन और गंगोत्री में दो तीर्थयात्रियों की विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से मृत्यु हो गई।

उल्लेखनीय है कि अब तक केदारनाथ में 33, गंगोत्री में पांच, बदरीनाथ में 16 और यमुनोत्री में 13 तीर्थयात्री काल कवलित हुए हैं। इनमें अधिकांश की मृत्यु हृदयाघात अथवा उच्च रक्तचाप के कारण होना बताया गया है।

Related Articles

Back to top button