चारबाग रेलवे स्टेशन पर बनवाइये डेबिट कार्ड से टिकट, जानिये टिकट कैंसिलेशन का तरीका
March 30, 2017
लखनऊ, राजधानी के चारबाग रेलवे आरक्षण केंद्र पर क्रेडिट कार्ड के बाद अब डेबिट कार्ड से भी टिकट बनना शुरू हो गया है। वहीं इस सेवा के शुरू होने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। उल्लेखनीय है कि चारबाग रेलवे आरक्षण केन्द्र समेत पीजीआई, आलमनगर, जवाहर भवन आरक्षण केन्द्र को कैशलेस बनाने के लिए रेलवे ने 43 प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) मशीनें लगाने का फैसला लिया था। रेलवे ने मशीनें तो एक महीने पहले ही खरीद ली थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते उनको शुरू नहीं किया जा सका था।
एक वरिष्ठ रेल अधिकारी ने बताया कि पीओएस से जुड़ी सभी दिक्कतों को अब दूर करने के बाद रेलवे ने डेबिट कार्ड से भी टिकट बनाना शुरू कर दिया है। इससे पहले डेबिट कार्ड से टिकट बनाने के बाद टिकट कैंसिलेशन में काफी परेशानी आ रही थी। इस समस्या को दूर कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि डेबिट कार्ड से टिकट बनवाने वाले यात्री अगर टिकट निरस्त कराना चाहते हैं तो वह अपने साथ कार्ड जरूर लेकर जाए। बिना कार्ड देखे रेल कर्मचारी टिकट कैंसिल नहीं करेंगे। हालांकि कार्ड के अंतिम चार नम्बर बताकर भी टिकट को कैंसिल कराया जा सकता है लेकिन टिकट कैंसिल के लिए कार्ड होना जरुरी होता है। वहीं, आरक्षण केन्द्र के साथ उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे के पार्सल घर को कैशलेस किया जाना था मगर यहां पर अभी तक पीओएस मशीनें चालू नहीं हो सकी है। जानकारों की मानें तो अभी पार्सल घर में इंटरनेट कनेक्शन नहीं आ पाया है। इसकी वजह से यहां पर पीओएस मशीनें चालू नहीं हो पा रही हैं।