नई दिल्ली, खाद्य मंत्री राम विलास पासवान ने अपने मंत्रालय के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि लघु व मझोले उद्योग से 20 फीसदी खरीद कोटे में से चार फीसद खरीद दलित उद्यमियों से की जाए। पासवान ने यह निर्देश उस समय आया है जब मोदी सरकार डॉ. बीआर अम्बेडकर की 125वीं जयंती मना रही है। खाद्य व उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों और दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक में पासवान ने कहा कि मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदमों के जरिये अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को जोड़ने के लिए समयबद्ध तरीके से काम किया जाए। मंत्री ने चैंबर के प्रतिनिधियों से कहा कि नोडल ऑफीसर होने चाहिए जो मंत्रालय के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में रहें। बैठक में खाद्य सचिव वृंदा स्वरूप, उपभोक्ता मामलों के सचिव सी. विश्वनाथ, एफसीआइ चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर योगेंद्र त्रिपाठी, भारतीय मानक ब्यूरो की महानिदेशक अल्का पांडा, सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर हरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।