चिन्मयानंद पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली लड़की गिरफ्तार,लगा ये गंभीर आरोप
September 25, 2019
शाहजहांपुर,पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्यमानंद पर यौन शोषण और बलात्कार का आरोप लगाने वाली कानून की छात्रा को आज जबरन वसूली और ब्लैकमेल करने के आरोप में गिरफ्तार कर 14 दिन के न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया ।
छात्रा को आज सुबह गिरफ्तार किया गया था । गिरफ्तारी के बाद उसे मेडिकल जांच के लिये जिला अस्पताल लाया गया और बाद में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ओमवीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक नवीन अरोड़ा ने कहा कि वीडियो की फारेंसिक जांच और पुख्ता सबूतों के आधार पर छात्रा को गिरफ्तार किया गया है । छात्रा पर जबरन उगाही और ब्लैकमेलिंग कर पांच करोड़ रूपए मांगने के आरोप हैं ।