चीनी नव वर्ष, 2017 मनेगा, दिल्ली में

chinese new yearनयी दिल्ली, चीन में नव वर्ष के उत्सव पर मनाए जाने वाले जश्न की झलक इस बार दिल्लीवासियों को भी देखने को मिलेगी। यहां पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चीन का दूतावास सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

राजधानी के कमानी सभागार में आज आयोजित समारोह में चीनी नववर्ष 2017 मनाया जाएगा। इस मौके पर चीन का ‘झिंजिंयाग आर्ट थियेटर सॉन्ग एंड डांस ट्रूप’ प्रस्तुति देगा। इस उत्सव को मनाने का उद्देश्य भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय सांस्कृतिक सहयोग को मजबूत करना है। चीनी नव वर्ष 2017-फायर रूस्टर का साल, 28 जनवरी से शुरू होगा।

चीन के दूतावास के सांस्कृतिक काउंसलर झांग झीहोंग ने बताया, ‘‘चीनी नव वर्ष चीन के सबसे महत्वपूर्ण सांस्कृतिक त्योहारों में से एक है और अब यह दुनिया के कई हिस्सों में मशहूर हो रहा है। मेरा विश्वास है कि यह उत्सव भारत के लोगों को चीन की विविधता पूर्ण संस्कृति के बारे में और जानकारी मुहैया कराएगा।’’

Related Articles

Back to top button