चीनी मिल में हुआ बड़ा हादसा, एक मजदूर की मौत, तीन घायल

बिजनौर , जिले के स्योहारा मे अवध चीनी मिल में सोमवार तड़के हुए हादसे मे एक श्रमिक की मौत हो गयी और तीन अन्य श्रमिक झुलस गये ।
जिला पुलिस कार्यालय के अनुसार, थाना स्योहारा की अवध चीनी मिल में आज सुबह करीब चार बजे रसायन से भरा जूस वायलर पहले पानी के टैंक पर गिरा और फिर कैमिकल टैंक पर आ गिरा जिससे वहां काम कर रहा मजदूर श्रवजीत (52) उसके नीचे दब गया ।

पुलिस के अनुसार, जब तक श्रवजीत को निकाला गया, वह बुरी तरह से झुलस गया था जिससे उसकी मौत हो गयी। तीन अन्य मजदूरों राजवीर, बलवीर और चिरंजी को झुलसी हालत में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है ।

गौरतलब है कि शनिवार को ही इस चीनी मिल का पेराई सत्र प्रारम्भ हुआ था ।  मिल प्रबंधक सुखवीर सिंह ने इसे हादसा बताया है । पुलिस मामले की जांच कर रही है ।

Related Articles

Back to top button