बाराबंकी, इस वर्ष चीनी सामान के बहिष्कार के कारण लोगो ने दीपक और मिट्टी के बर्तन बनाने के ऑर्डर दिए हैं। जिसके कारण कुम्हार परिवारों के चेहरो पर खुशियां लौटी है। चाइना सामान के बाजार में आने से कुम्हार के बर्तन और दीये बिकने कम हो गए थे जिसके कारण उनमें बेरोजगारी बढ़ गई थी लेकिन इस बार चाइना समान के बहिष्कार के कारण कुम्हारो के ऑडर बढे है पिछले साल की अपेक्षा इस साल ज्यादा ऑर्डर ज्यादा होने के संभावना है जिससे वह खुश है। इस साल चाइनीज वस्तुओ की बिक्री में कमी आई है।
आकड़ों की अगर माने तो लगभग साठ प्रतिशत बिक्री में गिरावट आ गई है। कभी यहीं लाइटें लोगों के घरों को रोशन किया करती थी मगर इस बार यह लाइटें केवल दुकानों की ही शोभा बढाती नजर आ रही है। लोग इन दुकानों पर आते जरूर हैं मगर दुकानदार से देशी लाइटों के बारे में पूछताछ करके वापस लौट जाते है। चाक चला कर दीपावली के दीये बनाते कुम्हार परिवाराे ने बताया कि खुशी कई वर्षों बाद लौटी है। जिस कारण इस बार दीये बनाने के काफी आर्डर मिल रहे है। दीये के खरीददारों की संख्या में अचानक इजाफा हो गया है। दीये के खरीददारों में आई इस बढ़ोत्तरी से इस कुम्हार को यह उम्मीद हो चली है कि इस बार उसके घर में भी खुशियों की दीवाली होगी।