Breaking News

चीन और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच 16 नवंबर को होगी ऑनलाइन बैठक

बीजिंग, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 16 नवंबर को ऑनलाइन बैठक करेंगे। चीन विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंयग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन पसाकी ने शुक्रवार देर को कहा कि दोनों नेता वर्चुअल द्विपक्षीय बैठक सोमवार की देर रात तक करेंगे। वाशिगटन और बीजिंग के बीच 13 घंटे का अंतर है।

श्री हुआ ने कहा, “चीनी-अमेरिका समझौते के अनुरूप राष्ट्रपति जिनपिंग और राष्ट्रपति बाइडेन 16 नवंबर की सुबह बीजिंग समय पर एक ऑनलाइन बैठक करेंगे।”

प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक में दोनों देश के शीर्ष नेता द्विपक्षीय और अन्तरराष्ट्रीय मुद्दों को लेकर विचार-विमर्श करेंगे।