नई दिल्ली, चीनी उत्पादों के बहिष्कार को लेकर चलाई जाने वाली मुहिम को अब बाबा रामदेव का साथ मिल गया है। साथ ही उन्होंने ट्रिपल तलाक पर भी विरोध जताया है। रामदेव के अनुसार, चीन भारत के खिलाफ साजिश रचता है। इसलिए हमें चीनी सामान का बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस दिवाली पर चीनी सामान न खरीदें बल्कि भारतीय सामान खरीदकर अपने घर को रोशन करे। बता दें कि दिवाली में गणेश, लक्ष्मी समेत लाइटें और पटाखे की बड़ी खेप चीन से भारत आती है। रामदेव का कहना है कि चीनी उत्पाद हमारे देश की अखंडता और एकता के लिए बाधक हैं। गौरतलब है कि चीन द्वारा पाकिस्तानी नागरिक मसूद अजहर को आंतकी न घोषित किए जाने की भारतीय कूटनीति के खिलाफ जाकर अपना वोट दिया था। वहीं संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद की स्थायी सदस्यता के मुद्दे पर चीन ने भारत के खिलाफ वोट किया था। ऐसे में देश में चीन के खिलाफ माहौल है। जिसमें चीनी उत्पादों के बहिष्कार की मुहिम को आगे बढ़ाया जा रहा है। वहीं बाबा रामदेव ने मुस्लिम महिलाओं के मुद्दे पर कहा कि मुसलमानों को समझना चाहिए कि तीन बार तलाक, तलाक, तलाक बोल देने से पत्नी के प्रति पति की जिम्मेदारी और दोनों के बीच के संबंध खत्म नहीं हो सकते। यह मानवता के खिलाफ है। मुस्लिम समुदाय को दोबारा से महिलाओं के हक के बारे में सोचना चाहिए।