Breaking News

चीन के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा, वाकआउट

नयी दिल्ली, कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर बुधवार को राज्यसभा में चर्चा कराने की मांग को लेकर हंगामा किया और इसकी अनुमति नहीं मिलने के विरोध में सदन से वॉकआउट किया ।

विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने शून्यकाल के दौरान कहा कि उन्होंने चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कराने की मांग को लेकर कल और आज भी नोटिस दिया था । उन्होंने कहा कि चीन की सीमा की वह पूरी जानकारी चाहते हैं कि वहां की वास्तविक स्थिति क्या है । उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने कल के अपने वक्तव्य में बहुत कुछ नहीं बताया है । पहले जहां खाली जगह थे अब वहां मकान और पुल बन गये हैं ।

श्री खड़गे ने कहा कि वह देश के लिए काम कर रहे हैं । हम सेना के साथ हैं । इस दौरान कांग्रेस , राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी , शिवसेना , जनता दल (यू) , राष्ट्रीय जनता दल , तृणमूल कांग्रेस और वामपंथी दलों के सदस्य अपनी अपनी सीट के निकट खड़े रहे । बाद में वे शोरगुल करने लगे ।

इसी दौरान उपसभापति हरिवंश ने शून्यकाल की कार्यवाही शुरु कर दी । उन्होंने कहा कि कल विपक्ष के नेता बोलना चाहते थे और उन्हें इसकी इजाजत दी गयी । उन्होंने पूरा नोटिस पढा । जो सदस्य बोलना चाहते थे बोले । उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री के वक्तव्य पर चर्चा को लेकर वह पहले ही स्थिति स्पष्ट कर चुके हैं । हंगामें के दौरान ही शून्यकाल की कार्यवाही चलती रही ।

चर्चा की अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी दलों के सदस्यों ने 11 बज कर 20 मिनट पर सदन से वाकआउट किया । इसके कुछ देर बाद तृणमूल कांग्रेस के कुछ सदस्य सदन में लौट आये ।