बीजिंग, चीन के विदेश मंत्री वांग यी कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु मुक्त बनाने की बातचीत प्रक्रिया को आगे बढ़ने के उद्देश से उत्तर कोरिया की तीन दिवसीय यात्रा सोमवार से शुरु करेंगे।
यात्रा के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री री योंग हो के साथ बैठक होगी। इस यात्रा का उद्देश्य उत्तर कोरिया के रुकी हुयी बातचीत की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ वार्ता के बाद कोरियाई प्रायद्वीप की स्थिति में पिछले साल काफी सुधार हुआ। इस वर्ष हाल ही में उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद बढ़े तनाव के बाद बातचीत की प्रक्रिया रुक गयी थी।