चीन ने किया पृथ्वी अवलोकन उपग्रह गाओफेन-502 का प्रक्षेपण

ताइयुआन, चीन ने उत्तरी प्रांत शांक्सी के ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से मंगलवार को नये पृथ्वी अवलोकन उपग्रह ‘गाओफेन-502’ का प्रक्षेपण किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गाओफेन-502 उपग्रह का प्रक्षेपण स्थानीय समयानुसार मंगलवार 11:01 बजे किया गया। उन्होंने बताया कि उपग्रह को लाॅन्ग मार्च-4सी रॉकेट के जरिये प्रक्षेपित किया गया। उपग्रह सफलतापूर्वक अपनी नियोजित कक्षा में प्रवेश कर गया। यह लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट श्रृंखला का 387वां उड़ान मिशन था।

गौरतलब है कि पृथ्वी अवलोकन उपग्रह गैर सैन्य कार्यों के लिए उपयोग में लाये जाते हैं, जैसे पर्यावरण की निगरानी, मौसम विज्ञान अध्ययन, नक्शे का निर्माण आदि।

Related Articles

Back to top button