चीन ने तियानझोउ-9 मालवाहक यान का किया प्रक्षेपण

वेनचांग, हैनान, चीन ने मंगलवार तड़के अपने तियांगोंग अंतरिक्ष स्टेशन पर आपूर्ति पहुंचाने के लिए मालवाहक अंतरिक्ष यान तियानझोउ-9 को प्रक्षेपित किया। यह जानकारी शिन्हुआ ने चीन मानवयुक्त अंतरिक्ष एजेंसी (सीएमएसए) के हवाले से दी।

सीएमएसए ने कहा कि तियानझोउ-9 को ले जाने वाला लॉन्ग मार्च-7 वाई10 रॉकेट, दक्षिणी द्वीप प्रांत हैनान के वेनचांग अंतरिक्ष यान प्रक्षेपण स्थल से आज सुबह 5:34 बजे (बीजिंग समय) प्रक्षेपित हुआ।

लगभग 10 मिनट बाद, तियानझोउ-9 रॉकेट से अलग होकर अपनी निर्धारित कक्षा में प्रवेश कर गया। इसके सौर पैनल जल्द ही खुल गए। एजेंसी ने प्रक्षेपण को पूर्णतः सफल घोषित किया।

तियानझोउ-9 आवश्यक आपूर्ति समानों से युक्त है जिसमें परिक्रमा करने वाले चालक दल के लिए उपभोग्य वस्तुएं, प्रणोदक तथा अनुप्रयोग एवं परीक्षणों के लिए उपकरण शामिल हैं।

यह मिशन चीन के मानवयुक्त अंतरिक्ष कार्यक्रम की चौथी मालवाहक पुनःआपूर्ति उड़ान है जब से अंतरिक्ष स्टेशन अनुप्रयोग एवं विकास चरण में पहुंचा है। यह लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 584वां मिशन भी है।

Related Articles

Back to top button