बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 1,226 नये मामले समाने आये है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने गुरूवार को यह जानकारी दी है।
आयोग ने बताया कि नए मामलों में से जिलिन प्रांत में 742, फ़ुज़ियान प्रांत में 99, ग्वांगडोंग प्रांत में 83 और लियाओनिंग प्रांत में 62 मामले दर्ज किए गए है।
उन्होंने बताया कि राजधानी बीजिंग में चार मामलों सहित 12 से अधिक प्रांतों के क्षेत्रों में भी नये मामले देखे गए है। आयोग की दैनिक रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को 91 बाहर से आये लोगों के मामले सामने आए है।
आयोग ने कहा कि आठ नए संदिग्ध मामले शंघाई में बाहर से आये हुए लोगों के सामने आए है। इस दौरान इस बीमारी से कोई मौत नहीं हुई।