चीन में मची अफरा-तफरी, लाखो लोग हुए प्रभावित

बीजिंग, चीन के अनहुई प्रांत में भारी बारिश से प्रांत के 19 काउंटी, शहरों और जिलों के करीब एक लाख 37 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

प्रांतीय आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने सोमवार को बताया अनहुई में एक जुलाई से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से भारी तबाही मची है। बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा फसलें और सड़कें जलमग्न हो गयी हैं।

भारी बारिश और बाढ़ के कारण रविवार तक 8,400 हेक्टेयर में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है और 2.70 करोड़ युआन (लगभग 4.01 करोड़ डॉलर) का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को बिस्तर, रजाई, पानी और इंस्टेंट नूडल्स भेजने में मदद करने के लिए धन आवंटित किया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।

Related Articles

Back to top button