मेक्सिको सिटी, चीन की विमानन कंपनी चाइना साउदर्न एयरलाइंस ने गुआंग्झू से मेक्सिको को सीधे जोड़ने वाली नई उड़ान सेवा का शुभारंभ किया है। कंपनी का लैटिन अमेरिकी देश के लिए यह पहला मार्ग है, जिसे लेकर मेक्सिको के अधिकारियों को उम्मीद है कि यह चीन से पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद करेगा। मेक्सिको सिटी के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक समारोह में सल्वाडोर साचेंज ने कहा, इस उड़ान के शुभारंभ से हमें व्यापारिक और अवकाश पर जाने वाले चीनी पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है। सल्वाडोर के अनुसार, इस नए हवाई मार्ग पर चीनी पर्यटकों की संख्या 50 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है।