Breaking News

चीन से तनाव पर एनएसए डोभाल ने पीएम को बताया

 

नई दिल्ली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार  अजीत डोभाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। डोभाल ने पीएम मोदी को सीमा के वर्तमान हालात की जानकारी दी। चीन के साथ सिक्किम में सीमा पर जारी तनाव के मध्य मंगलवार को एनएसए डोभाल ने पीएम मोदी ने संसद में मुलाकात की। दरअसल विदेश सचिव चीन से तनाव के मुद्दे पर आज संसदीय कमेटी को जानकारी देंगे।

चीन से तनाव के मुद्दे पर लोकसभा में समाजवादी पार्टी ने स्थगन प्रस्ताव भी दिया था। गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह से भी ज्यादा समय से सिक्किम में डोकलाम बॉर्डर पर चीन और भारत की सेनाएं आमने-सामने हैं।  चीन ने तिब्बत में भारतीय सीमा के पास युद्धाभ्यास किया था। इसके बाद चीन ने भारत को भूटान-चीन-भारत ट्राइजंक्शन से सेना वापस बुलाने को कहा और चेतावनी दी कि नहीं बुलाने पर युद्ध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। चीन ने बीजिंग स्थिति विदेशी राजदूतों को भी सीमा तनाव से अवगत कराते हुए कहा है कि उसके संयम की सीमा अब खत्म हो रही है।