चुनावों में चौकीदार शब्द पर रोक लगाने की उठी मांग, जानिये क्यों

नयी दिल्ली, श्रमिक संगठनों के संघ सेंटर आॅफ इंडियन ट्रेड यूनियन  ने चुनाव आयोग से ष्चाैकीदारष् शब्द पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा है कि इसका इस्तेमाल अवैधए अनुचितए गलत आैर अपमाननजक है।

सीटू के उपाध्यक्ष जे एस मजूमदार ने बुधवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि चौकीदार एक पेशा है और केंद्र तथा राज्य सरकारों ने कानूनी रूप से मान्यता दी है। फिलहाल सीटू से लगभग 55 लाख चौकीदार जुड़े हुए हैं। चौकीदार एक पेशा है और इस शब्द का इस्तेमाल कानूनी रूप से गलत है। इसलिए इसके इस्तेमाल पर आदर्श आचार संहिता के तहत तुरंत रोक लगायी जानी चाहिए।

सीटू ने कहा कि चौकीदार के पेशे में काम करने वाले लोग सामान्य तौर पर आर्थिक एवं सामाजिक रूप से पिछड़े हुए हैं और रोजगार सुरक्षाए न्यूनतम वेतन तथा सामाजिक सुरक्षा के लाभों से वंचित है। इनका लाभ उठाने के लिए कुछ राजनीतिक दल चौकीदार शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

Related Articles

Back to top button