Breaking News

चुनाव आचार संहिता की आहट से सहमे शिक्षक

election-commission_650x400_51471943512

प्रतापगढ़,  जिले के अंदर होने वाले तबादले की चाहत पाले शिक्षक चुनाव आचार संहिता की आहट से सहम गए हैं। शिक्षकों की चाहत है की आचार संहिता लगने से पहले उनकी मुराद पूरी हो जाय। इसके लिए शिक्षकों से आवेदन लिए गए। लगभग 1100 आवेदन पत्र विभाग को प्राप्त हुए। महीनों से लिस्ट तैयार करने में विभागीय कर्मी लगे हुए हैं किन्तु अभी तक परिणाम शून्य ही दिखाई दे रहा है। इधर चुनाव आयोग द्वारा बोर्ड परीक्षा तिथियों पर रोक लगाने के कदम से शिक्षकों में यह डर सता रहा है कि अब तबादला होना मुश्किल है। जबकि हाल ही में बीएसए द्वारा यह आश्ववासन दिया गया था कि शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। यहां बता दें की तबादला प्रक्रिया रामपुर, बदायूं, देवरिया, ललितपुर सहित कई जनपदों में पूरी कर ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *