Breaking News

चुनाव आते ही भाजपा को याद आता है राम मंदिरः शिवपाल यादव

shivpalकानपुर, चुनावों के बाद आम जनता से दूर रहने वाली भारतीय जनता पार्टी चुनाव के आते ही राम मंदिर का राग अलापने लगती है लेकिन प्रदेश की जनता अब इनके बहकावे में नहीं आने वाली है। विकास को ही जनता आशीर्वाद देगी और दोबारा सपा की ही सरकार बनेगी। यह कहना है समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व कबीना मंत्री शिवपाल यादव का। वह मंगलवार को पूर्व सांसद स्व. हरमोहन सिंह यादव की 95वीं जयंती पर शहर आये। उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि भाजपा का जनाधार कुछ नहीं है। चुनाव के बाद इनके नेता जनता के बीच जाना तो दूर उनकी समस्याओं में भी साथ नहीं देते। यह लोग अपनी करनी को अच्छी तरह से जानते है जिसके चलते चुनाव आते ही राम मंदिर की बात करने लगते है। जनता जान चुकी है कि राम मंदिर का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। भाजपा की सरकार बनने से कुछ नहीं होने वाला है। सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में जितना विकास किया है उतना पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी नहीं किया है। जनता विकास को अपना मतदान करेगी और दोबारा सपा की ही सरकार बनेगी। जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी अयोध्या में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीला संकुल बनाने जा रही है तो उन्होंने कहा कि रामायण मेले की अवधारणा डा. राम मनोहर लोहिया ने दी थी। अखिलेश के सीएम प्रत्याशी पर शिवपाल ने नो कमेंट कहते हुए कहा यह फैसला नेता जी करेगें। सर्वे के मुताबिक जब पूछा गया कि सपा तीसरे नंबर पर है तो कबीना मंत्री ने तबाक से जवाब दिया कि कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसे सर्वे हो रहें है। भाजपा तो लड़ाई में ही नहीं है रही बात बहुजन समाज पार्टी की तो उसमें तो भगदड़ मच चुकी है। आए दिन बसपा के नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और सपा का दामन थाम रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *