लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग को 100 बसें मुहैया कराएगा। इन बसों का इस्तेमाल चुनाव के दौरान अद्धसैनिक बलों की 50 कंपनियों को विभिन्न जगहों पर भेजने के लिए किया जाएगा। रोडवेज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस महानिदेश एच.आर. शर्मा ने परिवहन विभाग के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर सौ बसों की मांग की थी। इसके अलावा तीन जनवरी तक कंपनी के लिए दो-दो बसों का इंतजाम करने को भी कहा था। अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग की मांग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ से चार और प्रदेश के अन्य 48 जिलों से दो-दो बसें भेजी जाएंगी।