चुनाव आयोग ने किया ई.लर्निंग पोर्टल जारी, जानिये क्या है खास
May 25, 2018
जालंधर , देश में लोगों को लोकतांत्रिक व्यवस्था और चुनाव प्रक्रिया से जागरूक करने के उदेश्य से चुनाव आयोग ने चुनाव सहभागिता अभियान के तहत आज ई.लर्निंग पोर्टल जारी किया।
जिला चुनाव अधिकारी वरिन्दर कुमार शर्मा ने बताया कि इस पोर्टल द्वारा स्कूली विद्यार्थियोंए अध्यापकोंए मतदाताओं और चुनाव कर्मचारियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने का लक्ष्य बनाया गया है और इसके अतिरिक्त मतदान से संबन्धित नियमोंए प्रक्रियाएं और परंपराओं के बारे में भी जानकारी दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आॅनलाईन पढ़ने की सामग्रीए परीक्षा देने और प्रतिक्रिया देने की व्यवस्था भी की गई है। पोर्टल पूरी तरह आॅनलाईन व्यवस्था पर अाधारित है जिसमें अलग.अलग वर्गों के लोग आसानी से देश के राजनैतिक ढांचे के बारे जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।