नई दिल्ली , चुनाव आयोग ने आज त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनावों की तिथियों का ऐलान कर दिया. मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि त्रिपुरा में 18 फरवरी को वोटिंग होगी, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा.
तीनों राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान 3 मार्च को होगा. उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों में आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है. तीनों राज्यों में चुनाव के लिए वीवीपैट का इस्तेमाल होगा. मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में 60-60 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल क्रमश: 6, 13, 14 मार्च को समाप्त हो रहा है.