नई दिल्ली, चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के मुलायम गुट और अखिलेश गुट को नोटिस जारी करके इस संबंध में हलफनामा दायर करने को कहा है कि कितने संासद, विधायक तथा पार्टी संगठन के लोग उनके साथ हैं।
आयोग ने दोनों गुटों से अपना-अपना हलफनामा नौ जनवरी तक दायर करने को कहा है। इन दोनों गुटो ने पिछले कुछ दिनों में आयोग से अलग -अलग मिल कर खुद को असली समाजवादी पार्टी बताते हुए चुनाव चिन्ह साइकिल दावा किया था। मुलायम गुट की ओर से मुलायम सिंह यादव, शिवपाल यादव , अमर सिंह और जया प्रदा ने चुनाव आयोग से मुलाकात की और अपने दावे को लेकर ज्ञापन सौपा था जबकि अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव ने दावे का ज्ञापन सौंपा था। सपा में फूट पडने के बाद दो गुट बन गया है और दोनों ही पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर दावा कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने इसी माह एक तारीख को सपा का विशेष सम्मेलन बुलाकर मुलायम सिंह यादव को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा कर उन्हें पार्टी का संरक्षक बनाए जाने की घोषणा की थी। सम्मेलन में अखिलेश यादव को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया था। पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष शिवपाल यादव को भी पद से हटा दिया गया था और राज्य सभा सांसद अमर सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था।