लखनऊ, उत्तर प्रदेश में 11 मार्च को विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही ईवीएम मशीन पर शुरू हुई बहस लगातार तूल पकड़ रही है। बसपा प्रमुख मायावती के बाद एक के बाद एक विपक्षी दल ईवीएम को लेकर राजनीतिक जमीन तलाश रहे हैं। उप्र की सत्ता से बाहर हुई समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को भाजपा पर फिर हमला बोला है।
अखिलेश प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से मुखातिब थे। उन्होंने चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव आयोग बताये कि ईवीएम में क्या गड़बड़ी है। जब बटन साईकिल पर दबाया तो जीत भाजपा की कैसे हुई हम बैलेट से अगला चुनाव कराना चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि मशीन का कोई भरोसा नहीं कि कब खराब हो जाए।