चुनाव समाप्त होते ही बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा आया सामने

dayashankar-mayawati_647_072016071805लखनऊ, यूपी विधानसभा चुनाव खत्म हुये अभी कुछ ही घटें बीते हैं कि भाजपा का असली चेहरा सामने आया. चुनाव परिणाम घोषित हुये अभी 24 घटें भी नही बीते की भाजपा ने बहुजन समाज की सबसे बड़ी दलित नेता के बारे मे अपशब्द बोल कर अपमानित करने वाले नेता को बीजेपी ने पुनः वापस ले लिया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने दयाशंकर सिंह का निष्कासन वापस लिया है.

बीएसपी सुप्रीमो मायावती के खिलाफ विवादित अपशब्दों का प्रयोग करने वाले दयाशंकर सिंह को बीजेपी ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था.वहीं दयाशंकर सिंह की भरपाई करने के लिए बीजेपी ने स्वाति सिंह को पहले तो महिला मोर्चा अध्यक्ष बनाया और बाद में ऐन वक़्त पर लखनऊ की सरोजिनीनगर सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया था. चुनाव जीतने के बाद स्वाति सिंह बीजेपी की विधायक हैं. और अब जीत के बाद उनके पति दयाशंकर सिंह की बीजेपी में वापसी हो गई है.

 

Related Articles

Back to top button