चुनाव से पहले अखिलेश सरकार का बड़ा फैसला,17 जातियों को दिया एससी का दर्जा
December 22, 2016
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की 17 जातियों को एससी में शामिल करने वाले एक प्रपोजल को मंजूरी दे दी। यह प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा। इससे पहले ये सभी पिछड़ी जातियों अो.बी.सी. में शामिल थीं।
अखिलेश यादव ने इन जातियों को अनूसूचित जाति की श्रेणी में शामिल किए जाने का प्रस्ताव दिया है, उनमें कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निषाद, कुम्हार, प्रजापति, धीवर, बिंद, भर, राजभर, बाथम, तुरहा, गोंड, मांझी, मछुआरा आदि जातियां शामिल हैं.