चेक करें अपना एटीएम क्रेडिट कार्ड, कहीं 1 जनवरी से बेकार होने वालों मे तो नही ?

इसलिए बंद हो रहे हैं पुराने कार्ड- पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है. यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं. खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है.

मैग्‍नेटिक स्ट्रिप कार्ड  पूरी तरह सुरक्षित  नहीं हैं। रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है, क्‍योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्‍हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा.

ऐसे बदलें पुराना एटीएम कार्ड- यदि आप मैग्नेटिक स्ट्रिप एटीएम कार्ड को EMV चिप एटीएम कार्ड से बदलना चाहते हैं तो इसके लिए 2 तरीके हैं. पहला तरीका नेट बैंकिंग और दूसरी तरीका है अपनी होम ब्रांच में जाकर अप्लाई करना.

Related Articles

Back to top button