चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने वहाब

नई दिल्ली,  पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ ही वो एकदिवसीय करियर में सबसे ज्यादा बार 80 या उससे ज्यादा रन देने वाले विश्व के शीर्ष 10 गेंदबाजों की सूची में भी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। रियाज ने कल रविवार को भारत के खिलाफ 8.4 ओवर में 87 रन दिया था। उनके आखिरी ओवर में विराट कोहली और युवराज सिंह ने 21 रन निकाले, जिसमें पहली गेंद ही वाइड थी।

विराट ने इस ओवर में दो चौके और एक सिक्स लगाया। वहीं, एक चौका युवराज ने लगाया। हालांकि, चोट के कारण रियाज अपना ये ओवर पूरा नहीं कर सके और 5 गेंद बाद ही पवेलियन लौट गए। उनके ओवर की आखिरी गेंद इमाद वसीम ने की, जिसपर कोई रन नहीं बना। गौरतलब है कि भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के वर्षा से प्रभावित ग्रुप-बी के एकतरफा मैच में पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 124 रन से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button