Breaking News

चैम्पियंस लीग के सेमीफाइनल में पहुंचा एटलेटिको

मेड्रिड,  स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब एटलेटिको मेड्रिड ने चैम्पियंस लीग क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण का मुकाबला ड्रॉ कराते हुए, सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। एस्तादियो विसेंते काल्डेरोन स्टेडियम में मंगलवार की रात एटलेटिको और लीसेस्टर सिटी के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा, लेकिन क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में 1-0 से मिली जीत एटलेटिको के लिए मददगार साबित हुई।

इस जीत के दम पर एटलेटिको ने क्वार्टर फाइनल के दोनों चरण को मिलाकर कुल 2-1 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मुकाबले के पहले हाफ में सॉल निगुएज (26वें मिनट) ने गोल दागकर एटलेटिको का खाता खोला और 1-0 से बढ़त बनाई। इसके बाद 61वें मिनट में जेमी वार्डी ने लिसेस्टर के लिए गोल दागकर स्कोर 1-1 से बराबर किया, लेकिन जेमी की यह मेहनत मुकाबले के अंत में घोषित हुए परिणाम के कारण विफल साबित हुई।