नई दिल्ली, विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के केई निशिकोरी ने कूल्हे में चोट के कारण सिडनी में अगले सप्ताह होने वाले एक प्रदर्शनी मैच से अपना नाम वापिस ले लिया है। निशिकोरी वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले अपनी चोट को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं इसलिए उन्होंने सिडनी में मैच से अपना नाम वापिस ले लिया। ब्रिसबेन इंटरनेशनल के फाइनल में निशिकोरी को चोट के कारण काफी देर तक मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा था। इस मैच में ग्रिगोर दिमित्रोव के खिलाफ वह निर्णायक सेट हार गए थे।
2014 यूएस ओपन के उपविजेता ने कहा फाइनल में मुझे काफी परेशानी हुई थी। लेकिन अभी चोट बहुत बुरी स्थिति में नहीं है। लेकिन मुझे कुछ आराम की जरूरत है। जापानी खिलाड़ी ने ब्रिसबेन सेमीफाइनल में स्टेनिसलास वावरिका को हराया था। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि ब्रिसबेन काफी मुश्किल टूर्नामेंट था। यहां विश्व के शीर्ष 10 में से पांच खिलाड़ी खेल रहे थे। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए खुद को तैयार कर लूंगा।