चोट के कारण हीथर वॉटसन ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी

मेलबर्न, ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी हीथर वॉटसन चोटिल होने के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगी।
हीथर वॉटसन ने कहा है कि वह इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, लेकिन वह फरवरी के आखिर तक चोट से उबरकर वापसी कर लेंगी।
33 साल की वॉटसन अगस्त के आखिर से ग्लूट में टेंडन की समस्या के कारण प्रतिस्पर्धी टेनिस से बाहर हैं, यह उनके 17 साल के प्रोफेशनल करियर में पहली बड़ी चोट है। इस वजह से उनकी विश्व रैंकिंग 269 और ब्रिटिश रैंकिंग 9 हो गई है।
उन्होंने आखिरी बार यूएस ओपन के क्वालिफाइंग राउंड के पहले राउंड में खेला था, जबकि एक जुलाई को विंबलडन में पहले राउंड में हार गई थीं।
फ्लोरिडा से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में, जहां वह विंटर ट्रेनिंग में हिस्सा ले रही हैं, वॉटसन ने कहा कि वह जल्द ही एक्शन में लौटने का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अपने मकसद और टेनिस से मिलने वाली प्रतिदिन की चुनौती को बहुत मिस किया है।
उन्होंने कहा कि मैं फिर से टूर पर वापस आकर मुकाबला करने का इंतजार नहीं कर सकती। उम्मीद है कि अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो फरवरी के आखिर तक। इस साल ऑस्ट्रेलिया को मिस करने से मुझे बहुत दुख हुआ है, लेकिन इसने मेरे अंदर एक आग भी जगा दी है।”





