चोरों की बारात है भाजपा और सहयोगी दल के नेता : शिवपाल सिंह यादव

इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दल चोरों की बारात नजर आते हैं।

अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर मे हिंदू विद्यालय में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि भाजपा और उसके सहयोगी दलों के नेता एक दूसरे को गाली देने में जुटे हुए हैं। एक दूसरे को चोर बोल रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है। पूरी की पूरी भाजपा और उसके सहयोगी दलों चोरों की बारात नजर आ रही है। योगी सरकार के मंत्री अनिल राजभर द्वारा दूसरे मंत्री ओमप्रकाश राजभर को चोर कहकर संबोधित करने से जुड़े सवाल पर शिवपाल ने कहा “ यह कोई नई बात नहीं है। भाजपा और उसके सहयोगी दल सब के सब चोर जैसे ही है,कुछ बातें सामने आ जाती है,कुछ बातें सामने नहीं आ पाती है।”

उन्होने कहा कि संगम तट पर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का अपमान किया जा रहा है। अधिकारी अपमान पर अपमान करने में जुटे हुए हैं और सरकार में बैठे हुए मंत्री खामोश बने हुए है। सरकार सनातन और शंकराचार्य को अपमानित करने पर जुटी हुई है। भाजपा किसी का सम्मान नहीं करती ऐसे आयोजनों में संतो का बड़ा योगदान होता है और संतो को ही नहाने नहीं दिया गया इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा।

शिवपाल ने कहा कि देश में चार शंकराचार्य में से एक का अपमान किया गया है, उनके नहाने तक की व्यवस्था ये सरकार नहीं कर पाई। उन्होने कहा कि इस सरकार ने दस साल में कोई काम नहीं किया है, राज्य मे कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है, हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

उन्होंने कहा कि शंकराचार्य अपमान मुद्दे पर मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं उपमुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, दोनों के अलग-अलग बयान इस और इशारा कर रहे हैं कि वह सब के सब झूठे हैं। पंचायत चुनाव टाले जाने से जुड़े हुए सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पंचायत के चुनाव निर्धारित समय पर होने चाहिए यही वास्तव में व्यवस्था होती है इसलिए व्यवस्था के अनुसार ही पंचायत के चुनाव होने चाहिए।

Related Articles

Back to top button