मुंबई, राजकुमार राव की ट्रैप्ड हाल में रिलीज हुई है जिसे खासकर क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। अब राजकुमार राव ने अपनी अगली फिल्म जॉन अब्राह्म के साथ साइन की है। फिल्म की शूटिंग इस साल जुलाई से शुरू होगी।बता दें कि फिल्म चोर निकल के भागा जिसके लिए जॉन अब्राह्म और तमन्ना भाटिया पहले ही कास्ट किए जा चुके हैं। इसके लिए अब राजकुमार राव को भी साइन किया है। रिर्पोट की माने तो इसमें जॉन अब्राह्म पुलिस के किरदार में नजर आएंगे तो तमन्ना भाटिया एयर होस्टेस के किरदार में।
राजकुमार राव ने एक लीडिंग न्यूजपेपर से बातचीत में कहा कि मेरा कैरेक्टर फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ रिलेशनशिप में रहता है जो दुबई में काम करता है। वो मुंबई आते जाते रहता है। ये काफी अच्छी कहानी है और मैनें ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। बता दें कि जॉन अब्राह्म के साथ काम करने पर उन्होंने कहा कि मेरा और जॉन का फिल्मों को समझने का तरीका एक जैसा है। उनके साथ काम करने में मजा आएगा। उनसे रीडिंग सेशन और वर्कशॉप के दौरान मुलाकात होगी। शादी में जरूर आना के बाद मैं अपनी बॉडी बनाने पर ध्यान दूंगा।