मुंबई, वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर हो रही चौतरफा बिकवाली के दबाव में बुधवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 450 अंकों से अधिक की और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी भी 110 अंकाें से अधिक गिरावट लेकर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स 371 अंकों की गिरावट के साथ 59296.54 अंक पर खुला। इसक बाद यह एकबार जोर लगाकर 59419.01 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली से उबर नहीं पाया। जबरदस्त मुनाफावसूली के कारण यह 59111.41 अंक के निचले स्तर तक फिसला। हालांकि इसके बाद लिवाली देखी गयी जिससे अभी सेंसेक्स 416.25 अंक फिसलकर 59251.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी बिकवाली के दबाव में गिरकर 17657.95 अंक पर खुला। खुलने के तत्काल बाद यह 17689.30 अंक के उच्चतम स्तर तक चढ़ा लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में यह 17608 अंक के निचले स्तर तक टूटा। अभी यह 90 अअंक फिसलकर 17657.80 अंक पर कारोबार कर रहा है।