मुंबई, सितंबर में खुदरा महंगाई में नरमी और अगस्त में औद्योगिक गतिविधियों में आयी तेजी के बल पर चौतरफा लिवाली के बल पर शेयर बाजार बुधवार को नये शिखर पर पहुंच गया।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में ही 335 अंकों की बढ़त के साथ अब तक रिकार्ड स्तर 60619.91 अंक पर खुला। शुरूआत में ही यह 60452.29 अंक के निचले स्तर तक उतरा। इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 60751.12 अंक के सर्वकालिक रिकार्ड स्तर पर पहुंचा। अभी यह 403.299 अंक बए़कर 60687.60 अंक पर रहा।
एनएसई का निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ 18097.85 अंक पर खुला। लिवाली के बल पर यह 18162.70 अंक के उच्चतम और 18050.75 अंक के निचले स्तर के बीच रहा। अभी यह 0.82 प्रतिशत बढ़कर 18138.65 अंक पर कारोबार कर रहा है।