चौधरी चरण सिंह की, 30वीं पुण्य तिथि पर, राष्ट्र ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ,  देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 30वीं पुण्य तिथि पर आज उनको देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है। लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज विधान भवन प्रांगण में उनके चित्र पर माल्यार्पण पर उनको श्रद्धांजलि दी।

योगी की महिला मंत्री ने किया बियर शॉप का उद्घाटन,कांग्रेस ने कहा?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे किसानों के मसीहा कहे जाने वाले स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए उनकी पुण्यतिथि आज देश भर में बड़ी श्रद्धा भाव से मनाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ में आज राजधानी चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि  दी। इस दौरान सीएम के साथ कई अन्य मंत्री भी मौजूद रहे।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी- उमेश यादव ने कर दिखाया, एक और कमाल 

राष्ट्रीय स्तर की शूटर ने, अपहरणकर्ताओं को गोली मारकर, अपने देवर को छुड़ाया

लखनऊ में विधानभवन के मुख्यद्वार पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया था। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चौधरी चरण सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस दौरान सीएम के साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व राज्य मंत्री सुरेश राणा भी मौजूद थे।

योगी सरकार रक्षा करने में नाकाम, महिलाएं- बेटियां अपने घर में ही रहे-आजम खां

थाने के सामने, मंत्री के भाई के बिजनेस पार्टनर की गोली मारकर हत्या

Related Articles

Back to top button