चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर मिलेगी एफटीआई-टीटीपी की सुविधा

लखनऊ, लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी) की सुविधा मिलेगी।
इस सुविधा के शुरू होने से यात्रियों में इमिग्रेशन काउंटरों पर त्वरित निकासी के साथ ही भीड़भाड़ भी कम देखने को मिलेगी। दूसरे एफटीआई-टीटीपी भारतीय पासपोर्ट और ओसीआई कार्डधारकों के लिए इमिग्रेशन को भी सुव्यवस्थित करेगा। इस सुविधा का शुभारंभ गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल तौर पर सीसीएसआईए के टर्मिनल 3 (टी3) पर समर्पित काउंटरों का वर्चुअल अनावरण करके किया।
एयरपोर्ट का संचालन कर रहे अडानी एयरपोर्ट प्रबन्धन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (सीसीएसआईए), लखनऊ को फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम (एफटीआई-टीटीपी) को अपनाने में अग्रणी होने पर गर्व है।भारत के विमानन और यात्रा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नवाचार और यात्रा को आसान बनाने को बढ़ावा देता है। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय के इमिग्रेशन ब्यूरो का एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य इमिग्रेशन प्रक्रिया में यात्रियों की सुविधा को बढ़ाना है।
उन्होंने बताया कि भारतीय पासपोर्ट धारकों और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई यह पहल आज से लखनऊ हवाई अड्डे पर लागू होगी। यह शुभारंभ परिवर्तनकारी प्रौद्योगिकी को सक्षम बनाने और यात्रियों के अनुभव को दक्षता और सुविधा के साथ बेहतर बनाने में सीसीएसआईए की भूमिका को रेखांकित करता है। यह कार्यक्रम निःशुल्क है। भारतीय नागरिक और ओवरसीज़ सिटिजनशिप ऑफ़ इंडिया (ओसीआई) कार्डधारक, दोनों ही इसमें नामांकन करा सकते हैं। इसके तहत यदि आपका एफटीआई-टीटीपी आवेदन स्वीकृत हो जाता है, तो आप कुछ हवाई अड्डों पर आव्रजन कतारों से बच सकते हैं और मौके पर ही एक संक्षिप्त प्रमाणीकरण पूरा करके ई-गेट से आसानी से प्रवेश कर सकते हैं।
अधिकारी ने बताया कि इसके लिए इच्छुक व्यक्तियों को आधिकारिक सरकारी पोर्टल पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के पश्चात इमिग्रेशन ब्यूरो द्वारा सत्यापन किया जाएगा। जिनके आवेदन स्वीकृत हो चुके होंगे, उन्हें निर्दिष्ट स्थानों, जैसे कि विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय या हवाई अड्डे के काउंटरों पर अपना बायोमेट्रिक डेटा प्रदान करना होगा।
गौरतलब है कि इस सुविधा का शुभारंभ जून 2024 में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किया गया था। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 16 जनवरी, 2025 को भारत के सात अतिरिक्त हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन – ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ का विस्तार किया था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण का उपयोग करके स्वचालित ई-गेट्स के माध्यम से पूर्व-सत्यापित यात्रियों को तेज़ी से आव्रजन मंज़ूरी प्रदान करना है।