टोक्यो, पिछले ओलम्पिक की रजत विजेता और मौजूदा विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू ने हांगकांग की च्युंग एंगान यी को लगातार गेमों में बुधवार को पराजित कर टोक्यो ओलम्पिक की बैडमिंटन प्रतियोगिता के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
26 वर्षीय सिंधू ने 34वें नंबर की खिलाड़ी च्युंग ग्रुप जे में 35 मिनट में 21-9 21-16 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। छथि सीड सिंधू ने च्युंग की दूसरे गेम में चुनौती पर अपने बेहतरीन खेल से काबू पा लिया। सिंधू ने इस जीत के साथ च्युंग के खिलाफ अपना रिकॉर्ड 6-0 कर लिया है।
हैदराबाद की सिंधू का राउंड 16 में विश्व की 12वें नंबर की खिलाड़ी डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट से होगा जिन्होंने ग्रुप आई में टॉप किया है ।