छठ गीतों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस ने यात्रा को बनाया सुखद

नयी दिल्ली, छठ महापर्व के लिए यात्रा करने वाले लोगों को इस त्योहार से संबंधित गीतों के माध्यम में भक्ति रस में सराबोर करके वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुखद और आनंददायक बना रही है।
सेमी हाई-स्पीड और आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में इस समय छठ के गीत बजाए जा रहे हैं।
रेलवे की ओर से शनिवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि छठ के पावन अवसर पर नयी दिल्ली और पटना के बीच कई विशेष ट्रेनें चलायी जा रही है, जिनमें वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है।
वंदे भारत एक्सप्रेस में आज यात्रा कर रहे लोगों के लिए सफर का अनुभव उस समय और भी खास बन गया, जब ट्रेन में छठ के पारंपरिक गीतों की मधुर धुनें गूंज उठीं। भारतीय रेल की इस पहल के तहत पारंपरिक लोकगीतों की मनमोहक धुनें बजाकर यात्रियों को उनके घर-परिवार और संस्कृति से भावनात्मक रूप से जोड़ा गया। इससे यात्रियों का उत्साह और आनंद कई गुना बढ़ गया।
गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस अपनी रफ्तार के साथ-साथ अपनी आधुनिक सुविधाओं के लिए भी जानी जाती है। इसके कोच यात्रियों को हवाई जहाज जैसी सुविधा और आराम का अनुभव कराते हैं। ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइडिंग दरवाजे, आरामदायक सीटें, फोल्डेबल स्नैक टेबल, प्रत्येक सीट पर चार्जिंग प्वाइंट, आधुनिक बायो-टॉयलेट, इंफोटेनमेंट सिस्टम और जीपीएस आधारित रियल-टाइम सूचना जैसी सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सुरक्षा के लिए इसमें स्वदेशी ‘कवच’ प्रणाली भी लगाई गई है, जिससे यह यात्रा को और सुरक्षित बनाती है।
मौजूदा समय में देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस की 156 सेवाएं संचालित हो रही हैं। पटना और नयी दिल्ली के बीच चलाई जा रही यह विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित सेवाओं के अतिरिक्त है, जिसे विशेष रूप से त्योहारों के अवसर पर संचालित किया जा रहा है।





